One side love status in hindi, One sided love quotes,
हकीकत कहो तो उन्हें ख्वाब लगता है, शिकवा करो तो उन्हें मज़ाक लगता है, कितनी शिद्दत से हम उन्हें एकतरफा प्यार करते हैं, और एक वो हैं जिन्हें ये सब मजाक लगता है।
खुशिया किसी की मोहताज नहीं होती, दोस्ती यूँही इत्तेफ़ाक़ से नहीं होती, कुछ तो मायने होंगे इस पल के, वरना यूँही आपसे एकतरफा प्यार नहीं होती।
चाहके देखो किसीको एक तरफ से पता लगेगा दर्द क्या होता हैं, आदत बना लो, उस दर्द को पता लगेगा मुहब्बत क्या होता हैं।
तेरा हाथ पकड़ कर तुझे रोक लेते अगर तुझ पर थोड़ा सा ज़ोर होता मेरा, ना रोते हम यूँ तेरे लिए अगर हमारी तू एकतरफा मोहब्बत न होता।
शादी तो बस एक रसम है, प्यार तो बस एक कसम है, कभी एक तरफ़ा आशिक़ को देखों, उसके लिए प्यार ही एक मात्र धरम है।
One side love status in hindi, One sided love quotes,
क़दर करलो उनकी जो तुमसे बिना मतलब की एकतरफा प्यार करते हैं, दुनिया में ख्याल रखने वाले कम और तकलीफ देने वाले ज़्यादा होते है।
सारी दुनिया को छोड़ तुझे मैने चाहा है, करोगे सदियों तक याद कि किसी ने एकतरफा दिल लगाया हैं।
बेकार ही तलाशते हैं तरीके खुदकुशी के लोग,
जो किसी को मरना हो तो एकतरफा प्यार कर ले।
किस्मत की आंच पे दिल को जला कर तो देखो,
हम एकतरफा आशिक़ों की बस्ती में आ कर तो देखो।
कुछ हासिल करना ही इश्क कि मंजिल नही होती, किसी को एकतरफा चाहकर भी, कुछ लोग दिवाने बन जाते है।
One side love status in hindi, One sided love quotes,
हर एक सच्चा प्यार, एक तरफा नहीं होता,
पर हर एक तरफ़ा प्यार, हमेशा सच्चा होता है।
अजीब है ना एक तरफ़ा मुहब्बत उसको चाहना है,
जो तुमसे बात तक नहीं करना चाहते।
एक तरफ़ा ही सही प्यार तो प्यार है,
तुम्हे नहीं है तो क्या हुआ मुझे तो बेशुमार है।
ये एक तरफ़ा प्यार है पगली,
यहाँ Breakup का सवाल ही नहीं उठता।
बहुत रुलाया हैं इस एक तरफ़ा मुहब्बत ने,
पर दर्द महसूस ही नहीं होता।
One side love status in hindi, One sided love quotes,
ये एक तरफा प्यार भी बहुत अज़ीब होता है,
हमेशा डर लगा रहता है की कोई उन्हें हम से चुरा न ले।
कितनी बार टूट चुका है दिल ये सोच सोच के
की हम तो उनके हैं पर वो हैं किसी और के।
आसान नहीं मुस्कुराना रोज़ उस मंज़र के सामने,
जब हमारी जान किसी और की बाहों में होती है।
तेरी Profile हमेशा Check करता हूँ,
क्योंकि Massage करने हक़ किसी और का है।
मुझे ये एकतरफा दिल की बीमारी ना होती,
अगर तू इतनी प्यारी ना होती।
दोस्तों Status पढ़ कर अच्छा लगा हो तो अपने मित्रों आदि में शेयर करना न भूलें| और ऐसे ही आर्टिकल के लिए Blog को Follow करले, यह Blog आपके लिये ऐसे ही प्रसिद्ध Status लाता रहेगा| “धन्यवाद”!




0 Comments