Mood off status in hindi, Mood off whatsapp status,
जरा सी ख़ुशी मिलती नहीं कि लोग परेशान करने आ जाते हैं, खुशियों को आया देख वो हर बार मेरा Mood Off कर जाते हैं।
न कोई मदद करने वाला, न कोई मेरा अपना है, आज Mood Off है मेरा, क्योंकि टूट गया सपना है।
कुछ लोग बस यही एक काम करते हैं, Mood Off कर सबका जीना हराम करते हैं।
किसी के भी काम ना आऊं, मैं वो सूखी राख हूं, मुझसे कभी कोई नहीं कहता चिंता मत करो, मैं तुम्हारे साथ हूं।
दिल तो करता हैं की रूठ जाऊँ, कभी बच्चों की तरह फिर सोचता हूँ कि मनाएगा कौन...!
Mood off status in hindi, Mood off whatsapp status,
ज़हर देता है कोई, दवा देता है कोई, जो भी मिलाता है मेरा Mood off कर देता हैं।
बदला हुआ वक़्त है, ज़ालिम ज़माना है,
यहां मतलबी रिश्ते है, फिर भी निभाना है।
वक़्त ने फिर मेरे खिलाफ बदली अपनी धारा है,
मेरा मन फिर से हारा है...!
ना जाने क्यों किस्मत मुझसे लड़ता है, रहने दो यारों
इस बात से किसी को क्या फर्क पड़ता है।
किस्मत मेरी कुछ यूं सो गई,
मेहनत की गलियों में सफलता खो गई...!
Mood off status in hindi, Mood off whatsapp status,
मुझे मालूम है ऐसा कभी मुमकिन ही नहीं,
फ़िर भी हसरत रहती है कि तुम याद करोगे।
तुम्हे क्या पता, किस दर्द मे हूँ मैं?
जो लिया नही, उस कर्ज मे हूँ मैं...!
एक ही समझने वाला था मुझे,
अब वो भी समझदार बन गया...!
ए दिल तू क्यों रोता है,
ये दुनिया है यहा ऐसा ही होता है...!
आने वाला कल अच्छा होगा,
बस इसी सोच मे आज बीत जाता है...!
Mood off status in hindi, Mood off whatsapp status,
साँसों का टूट जाना तो बहुत छोटी सी बात है दोस्तो,
जब अपने याद करना छोड़ दे, मौत तो उसे कहते है।
रोज़ रोज़ जलते हैं, फिर भी खाक़ न हुए, अजीब हैं कुछ ख़्वाब भी, बुझ कर भी राख़ न हुए...!
ऐ ज़िंदगी काश तू ही रूठ जाती मुझ से,
ये रूठे हुए लोग मुझ से मनाये नहीं जाते...!
मोहब्बत दस्तक दे भी तो भला कैसे दे,
गरीबों के घर में तो दरवाजे ही नहीं होते...!
कैसे मोहब्बत करूं बहुत गरीब हूँ साहब,
लोग बिकते हैं और मैं खरीद नहीं पाता...!
दोस्तों Status पढ़ कर अच्छा लगा हो तो अपने मित्रों आदि में शेयर करना न भूलें| और ऐसे ही आर्टिकल के लिए Blog को Follow करले, यह Blog आपके लिये ऐसे ही प्रसिद्ध Status लाता रहेगा| “धन्यवाद”!




0 Comments