Gym status in hindi, Gym motivational status


Gym status in hindi, Gym motivational status,
Gym status in hindi, Gym motivational status,
Gym status in hindi, Gym motivational status,

जीवन व्यायाम की तरह है। यह जितना कठिन होता है, आप उतने ही मजबूत होते जाते हैं।

जिस वक्त आप चद्दर तान कर सोते हैं,
उस वक्त हम जिम में पसीना बहा रहे होते है। 

जिम जाओगे तो फ़िट हो जाओगे,
वरना ख़ुद की बॉडी देखकर पूरा जीवन पछताओगे।

जिस फिटनेस को देखकर नजर टिक जाता है,
उसे बनाने में दो-तीन साल लग जाता है। 

अगर चाहते हो आकर्षक शरीर पाना,
तो परिश्रम के आग में ख़ुद को पड़ेगा तपाना।

Gym status in hindi, Gym motivational status,

मैं स्वस्थ रहने के लिए बॉडीबिल्डिंग नहीं करता हूं। मैं अपनी मांसपेशियों को मजबूत और खूबसूरत बनाने के लिए बॉडीबिल्डिंग करता हूँ। 

मांसपेशियों को जिम में फाड़ दिया जाता है, रसोई में खिलाया जाता है और बिस्तर में बनाया जाता है।

जब मेरा शरीर कहता है “रुक जाओ” तब मेरा दिमाग कहता है “मत रुको और जिम करते रहो”। 

ज़ीन्दगी बदलने के लिए लड़ना पडता है, और शरीर बनाने के लिए पसीना बहाना पड़ता है।

अगर मेहनत करने से डर लगता है तो, सिक्स पैक बनाने की इच्छा कभी मत रखना।

Gym status in hindi, Gym motivational status,

ना पूछो कि मेरी मंजिल कहाँ है, अभी तो सफर का इरादा किया है, ना हारूंगा हौंसला उम्र भर, ये मैंने किसी से नहीं खुद से वादा किया है। 

नींद खुलती नहीं फिर भी सुबह जिम जाता हूँ,
उसे पटाने के चक्कर में क्या क्या सह जाता हूँ। 

जो शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ है वही इस दुनिया में सबसे अमीर हैं बाक़ी तो गरीब हैं। 

ख़ुद को स्वस्थ रखना, हर व्यक्ति की जिम्मेदारी हैं, स्वस्थ जीवन का आनन्द लेने के लिए व्यायाम बहुत जरूरी हैं। 

हमारा स्वास्थ्य हमारी सबसे बड़ी दौलत है, इसका अहसास हमे तब होता है जब हम इसको खो देते हैं।

Gym status in hindi, Gym motivational status,

आप चाहे कितने ही अमीर क्यो न हो आप अच्छा स्वास्थ्य नही खरीद सकते।

अपने शरीर को स्वस्थ रखना हमारा कर्तव्य है, अन्यथा हम अपने दिमाग को मजबूत और स्पष्ट नहीं रख पाएंगे।

हुम GYM जाने वाले लौंडे है, आइना देख अपना Sixpack देखते है, फ़ोटो लेके Social Media में 
Showoff नही करते है। 

यदि आप ऐसा कुछ चाहते हैं जो आपके पास कभी नहीं था, तो आपको कुछ ऐसा करने के लिए तैयार होना चाहिए जो आपने कभी न किया हो। 

गर्व हो, लेकिन संतुष्ट न हो क्योंकि अगर आप संतुष्ट हुए तो आप आगे से परिश्रम नहीं करेंगे। 

अगर आप Gym जाने पर भी Cute दिखते हो तो, आपने सही से व्यायाम किया ही नहीं. बस लड़कियों के बारे में सोचा। 

दोस्तों Status पढ़ कर अच्छा लगा हो तो अपने मित्रों आदि में शेयर करना न भूलें| और ऐसे ही आर्टिकल के लिए Blog को Follow करले, यह Blog आपके लिये ऐसे ही प्रसिद्ध Status लाता रहेगा| “धन्यवाद”! 

0 Comments