दिल्लगी में दिल को हम कैसा रोग लगा बैठे।
ज़िंदगी को छोड़ क्यों मौत को गले लगा बैठे।
हुमने समझा था दिल लगाकर दिल को चैन मिलेगा।
ऐसी लगी चोट के दिल को बेदर्द से दर्द लगा बैठे।
सारी दुनिया से झगड़ा करके तुझे अपना बनाया था,
मगर तुम भी वही निकले जो दुनिया ने बताया था।
अधूरे मिलन की आस हैं जिंदगी सुख-दुःख का एहसास हैं जिंदगी, फुर्सत मिले तो ख्वाबो में आया करो आप के बिना बड़ी उदास हैं जिंदगी।
कुछ दर्द ऐसे होते है, जो हम अंदर ही अंदर सह तो सकते है, लेकिन किसी से कह नहीं सकते।
कांटो से बच बच कर चलता रहा उम्र भर
क्या खबर थी के चोट एक फूल से लग जाएगी।
Sad shayari in hindi, Love Sad shayari in hindi,
खुश है वो हमें याद ना करके, हंस रहे है वो हमसे बात ना कर के, ये हँसी उनके होंठों से कभी ना जाए खुदा करे की वो हमारे मौत पे भी मुस्कुराए।
बस यूं ही उम्मीद दिलाते हैं जमाने वाले, कब लौट कर आते हैं छोड़ कर जाने वाले।
तुम पूछो और मैं न बताऊँ ऐसे तो हालात नहीं,
एक ज़रा सा दिल टूटा है और तो कोई बात नहीं।
आज भी प्यार है मुझे तेरे हर निशानी से, फिर चाहे वह दिल का दर्द हो गया या आंखों का पानी से।
वफा का दरिया कभी रुकता नहीं, इश्क में प्रेमी कभी झुकता नहीं। खामोश हैं हम किसी के खुशी के लिये, ना सोचो के हमारा दिल दुखता नहीं।
Sad shayari in hindi, Love Sad shayari in hindi,
दुनिया बड़ी जालिम है हर बात छिपानी पड़ती है,
दिल में दर्द होता है फिर भी होंठो पर हंसी लानी पड़ती है।
जिंदगी मोहताज नहीं मंजिलों की वक्त हर मंजिल दिखा देता है, मरता नहीं कोई किसी से जुदा हो के वक्त सबको जीना सिखा देता है।
जिंदगी से अपना हर दर्द छुपा लेना खुशी ना सही गम गले लगा लेना, कोई अगर कहे मोहब्बत आसान है उसे मेरा टूटा हुआ दिल दिखा देना।
हमसे पूछो क्या होता है पलपल बिताना, बहुत मुश्किल होता है दिल को समजाना, यार ज़िंदगी तो बीत जाएगी,
बस मुश्किल होता है कुछ लोगो को भूल पाना।
हम जले तो सब चिराग समझ बैठे, जब महके तो सब गुलाब समझ बैठे, मेरे लफ्जों का जो दर्द किसी ने नहीं देखा, शायरी पढ़ी तो शायर समझ बैठे।
Sad shayari in hindi, Love Sad shayari in hindi,
आखिर क्यूँ बनाया मुझे ऐ बनाने वाले,बहुत दर्द देते हैं ये ज़माने वाले, मैंने आग के उजाले में कुछ चेहरे देखे, मेरे अपने ही थे मेरा घर जलाने वाले।
क्या गिला करें उनकी बातों का, क्या शिक़वा करें उन रातों से, कहें भला किसकी खता इसे हम, कोई खेल गया है मेरे जज्बातों से।
तेरी मोहब्बत में पागल हूं कभी मुझे धोखा मत देना,
अगर मुझसे दूर जाना हो तो प्यार से जहर पिला देना।
प्यार दिल से किया था मैंने, इसलिए तक़लीफ़ भी दिल को हो रही है।
औकात से ज्यादा मोहब्बत करली,
इसलिए बर्दाश्त से ज्यादा दर्द मिला।
दोस्तों Shayari पढ़ कर अच्छा लगा हो तो अपने मित्रों आदि में शेयर करना न भूलें| और ऐसे ही आर्टिकल के लिए Blog को Follow करले, यह Blog आपके लिये ऐसे ही प्रसिद्ध Shayari लाता रहेगा| “धन्यवाद”!




0 Comments