Romantic shayari, Romantic shayari in hindi for love,


Romantic shayari, Romantic shayari in hindi for love,
Romantic shayari, Romantic shayari in hindi for love,
Romantic shayari, Romantic shayari in hindi for love,

जितना प्यार है, आपसे उस से और ज्यादा पाने को जी चाहता है, जाने वो कौन सी खूबी है, आप में कई हर रिश्ता आप से बनाने को जी चाहता है..!

प्यार मे जुदाई भी होती है, प्यार मे बेवफाई भी होतीं है, थाम के देख मेरा हाथ पता चलेगा प्यार मे सच्चाई भी होती है। 

सुनो.. गुलसन तो तुम हो मेरे, दुनिया का मै क्या करू, नैनो में बस गए हो तुम, नजारों का मै क्या करू..!

प्यार मे हम तेरे इस कदर खो गये है, जमाने से बेखबर हम तेरे दिल मे सो गये, मत उठाना हमें अपनी दिल की गोद से, हम सदा के लिए अब तुम्हारे हो गये। 

उसने होठो से छू कर दरिया का पानी गुलाबी कर दिया, हमारी तो बात और थी, उसने मछलियों को भी शराबी कर दिया।

Romantic shayari, Romantic shayari in hindi for love,

तराशा है उनको बड़ी फुर्सत से उपरवाले ने, जुल्फें उनकी जो बादल की याद दिला दे, नज़र भर देख लें जो वो किसी को, नेकदिल इंसान की भी नियत बिगाड़ दे।

हसरत है सिर्फ तुम्हें पाने की, और कोई ख्वाहिश नहीं इस दीवाने की, शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा से है, क्या ज़रूरत थी, तुम्हें इतना खूबसूरत बनाने की।

जब कोई ख्याल दिल से टकराता है, दिल ना चाह कर भी, खामोश रह जाता है, कोई सब कुछ कहकर, प्यार जताता है, कोई कुछ ना कहकर भी, सब बोल जाता है।

चुराकर दिल मेरा वो बेखबर से बैठे हैं,मिलाते नहीं नजर हमसे अब शरमाये बैठे हैं। देख कर हमको छुपा लेते हैं चेहरा आँचल में,अब घबरा रहे हैं कि वो क्या कर बैठे हैं।

धडकनों को कुछ तो काबू में कर ए दिल अभी तो पलकें झुकाई है मुस्कुराना अभी बाकी है...! 

Romantic shayari, Romantic shayari in hindi for love,

अपनी मोहब्बत से सजाना है तुझको, कितनी चाहत है तुझसे ये बताना है तुझको, राहों में तेरी बिछाकर मोहब्बत अपनी, इश्क के सफर पर ले जाना है तुझको। 

एक तुम हो सनम कि कुछ कहते नहीं, एक तुम्हारी यादें हैं जो चुप रहती नहीं, अब कौन से मौसम से कोई आस लगाये, बरसात में भी याद न जब उनको हम आये।

चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो सांसों में मेरी खुशबू बनकर बिखर जाते हो, कुछ इस कदर है तेरे इश्क का जादू सोते जागते तुम ही तुम नजर आते हो।

कुछ यूँ तुम मोहब्बत का आगाज़ कर दो, मेरी ज़िन्दगी में प्यार का एहसास भर दो, छुप-छुप के देखा करो दूर से हमें, गुजरो करीब से और नजर-अंदाज़ कर दो।

एक पल के लिए जब तू पास आता है, मेरा हर लम्हा ख़ास बन जाता है, सँवरने सी लगती है ये ज़िन्दगी अपनी, जब भी तू मेरी बाहों में मुस्कुराता है।

Romantic shayari, Romantic shayari in hindi for love,

सर्द हवाओं ने गालों को छुआ है, शायद तुमने मेरा नाम लिया होगा, दिल की धड़कन रुक सी गयी है सीने में, शायद तुमने मुझे थाम लिया होगा।

ऐ बारिश जरा थम के बरस, जब मेरा दोस्त आ जाये तो जम के बरस, पहले ना बरस के वो आ ना सके, फिर इतना बरस के वो जा ना सके। 

पाने से खोने का मज़ा कुछ और है, बंद आँखों से सोने का मज़ा कुछ और है, आँसू बने लफ़ज़ और लफ़ज़ बनी जुबा, इस ग़ज़ल में किसी के होने का मज़ा कुछ और है। 

छेड़ने लगीं सहैलियां उसकी, उसको मुझसे‬ मिलने के बाद, कि रंग क्यों बदला है तेरे होठों का, उसको मिलने के बाद...!!

यूँ तो पीने से कर चुके है तौबा, पर, तेरे होठों का रंग देखा, और नीयत बदल गई...! 

दोस्तों Status पढ़ कर अच्छा लगा हो तो अपने मित्रों आदि में शेयर करना न भूलें| और ऐसे ही आर्टिकल के लिए Blog को Follow करले, यह Blog आपके लिये ऐसे ही प्रसिद्ध Status लाता रहेगा| “धन्यवाद”! 

0 Comments