Love shayari in hindi, Love shayari in hindi for girlfriend/boyfriend


Love shayari in hindi, Love shayari in hindi for girlfriend/boyfriend
Love shayari in hindi, Love shayari in hindi for girlfriend/boyfriend
Love shayari in hindi, Love shayari in hindi for girlfriend/boyfriend

क्या अजीब सी ज़िद है.. हम दोनों की, तेरी मर्ज़ी हमसे जुदा होने की.. और मेरी तेरे पीछे तबाह होने की..

दिल की आवाज़ को इज़हार कहते है, जुकी निगाहों को इकरार कहते है, सिर्फ पाने का नाम इश्क़ नहीं, कुछ खोने को भी प्यार कहते है। 

आंखों में तेरी डूब जाने को दिल चाहता है, इश्क में तेरे बर्बाद होने को दिल चाहता है, कोई संभाले मुझे वह रहे हैं, मेरे कदम वफ़ा में तेरी मर जाने को दिल चाहता है।

तुम्हारी मोहब्बत पर हम नाज करते है सोते-जागते हम तुझे ही याद करते है, मत पूछना हद हमारी दीवानगी की ख्वाबों में भी हम तुझसे ही बात करते है।

आँखों की चमक पलकों की शान हो तुम, चेहरे की हँसी लबों की मुस्कान हो तुम, धड़कता है दिल बस तुम्हारी आरज़ू में, फिर कैसे ना कहूँ कि मेरी जान हो तुम।

Love shayari in hindi, Love shayari in hindi for girlfriend/boyfriend

कुछ सोचूं तो तेरा ही खयाल आता है, कुछ बोलूं तो तेरा ही नाम आता है, कब तक छुपाऊं दिल की बात
तुम्हारी हर बात पर मुझे प्यार आ जाता।

दिल पे क्या गुज़री वो अनजान क्या जाने, प्यार किसे कहते है वो नादान क्या जाने। हवा के साथ उड़ गया घर इस परिंदे का, कैसे बना था घोसला वो तूफान क्या जाने।

सिर्फ सितारों में ही होती मोहब्बत अगर, तो इन अल्फाजों को खूबसूरती कौन देता, बस पत्थर बनकर रह जाता ताजमहल, अगर इश्क़ इसे अपनी पहचान ना देता।

मेरे दिल कि सरहद को पार न करना, नाजुक है दिल मेरा वार न करना, खुद से बढ़कर भरोसा है मुझे तुम पर, इस भरोसे को तुम बेकार न करना।

आप को भूल जाएँ यह नामुमकिन सी बात है, आप को न हो यकीं यह और बात है, जब तक रहेंगी यह साँसे तब तक याद रहोगे यह साँस ही साथ छोड़ जाएँ तो फिर और बात है। 

Love shayari in hindi, Love shayari in hindi for girlfriend/boyfriend

एक तू ही है जो मेरे दिल के करीब है, तेरा प्यार ही मेरा सोचा नसीब है, हारे है हम अब तक अपनी ज़िन्दगी में, तेरा होना ही बस इस ज़िन्दगी की जीत है। 

जब प्यार के एहसास को समझ जाओगे, हर सांसो में मेरा ही नाम पाओगे, मेरा प्यार उस वक़्त देगा आवाज़,
जब तुम दुनिया की भीड़ में खुद को अकेला पाओगे। 

वो ज़िन्दगी ही क्या जिसमे महोब्बत नहीं, वो महोब्बत ही क्या जिसमे यादें नहीं, वो यादें ही क्या जिसमे तुम नहीं, और वो तुम ही क्या जिसके साथ हम नहीं। 

जिक्र करता है दिल सुबह शाम तेरा, गिरते है आंसू बनता है नाम तेरा, किसी और को क्यों देखे ये आँखे,
जब दिल में लिखा है सिर्फ नाम तेरा। 

एक सच्चा दिल सब के पास होता है, फिर क्यों नहीं सब पे विश्वास होता है, इंसान चाहे कितना भी आम हो,
वो किसी ना किसी के लिए जरूर खास होता है। 

Love shayari in hindi, Love shayari in hindi for girlfriend/boyfriend

मंजुर हुआ इश्क तो अब बाते बहुत सताती है, अगर तुमसे दो दिन बात न हो... तो यादे बहुत सताती है। 

कौन कहता है संवरने से बढ़ती है खूबसूरती, दिलों में चाहत हो तो चेहरे यूँ ही निखर आते है।

जरूरी नहीं की हर बात पर तुम मेरा कहा मानों, दहलीज पर रख दी है चाहत, आगे तुम जानो।

कुछ तो बात है तुझ में तभी तो दिल तुम पर मरता है, वरना यूं ही जान गंवाना मेरे बस की बात नहीं... 

शीशा जैसा दिल मेरा तोड़ ना देना, जिंदगी के सफर में साथ छोड़ ना देना।

दोस्तों Shayari पढ़ कर अच्छा लगा हो तो अपने मित्रों आदि में शेयर करना न भूलें| और ऐसे ही आर्टिकल के लिए Blog को Follow करले, यह Blog आपके लिये ऐसे ही प्रसिद्ध Shayari लाता रहेगा| “धन्यवाद”! 

0 Comments