Love shayari in hindi, Love shayari for girlfriend /boyfriend,
इश्क़ की वो मेरी इंतेहा पूछते हे दिल मे जो ये प्यार हे, वो जगह पूछते है, अपने आप से भी ज़्यादा चाहते हे हम उनको पर ये इश्क़ की भी वो वजह पूछते है।
दिल की आवाज़ को इज़हार कहते हैं,झुकी हुयी निगाह को इकरार कहते हैं, सिर्फ पाने का नाम ही इश्क नहीं, कुछ खोने को भी प्यार कहते हैं।
दिल को उसकी हसरत से खफ्फा कैसे करू, अपने रब को भूल जाने की ख़ाता कैसे करू, लहू बनकर राग राग मे बस गया है वो लहू को इस जिस्म से ज़ुदा कैसे करू।
जमीन के हर जर्रे को आफताब कर देंगे, गुलशन के हर फूल को गुलाब कर देंगे। एक पल भी ना रह सकोगे हमारे बिन, आपकी आदत हम इतनी खराब कर देंगे।
कसूर तो था ही इन निगाहों का, जो चुपके से दीदार कर बैठा। हमने तो खामोश रहने की ठानी थी, पर बेवफा ये जुबान इजहार कर बैठा।
Love shayari in hindi, Love shayari for girlfriend /boyfriend,
दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है, अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है। देखा हैं जब से तुम्हें मैंने मेरे ए-सनम, सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता है।
आईना देखोगे तो मेरी याद आएगी, साथ गुज़री वो मुलाकात याद आएगी, पल भर क लिए वक़्त ठहर जाएगा, जब आपको मेरी कोई बात याद आएगी।
कभी खामोश बैठोगे तो कभी गुनगुनाओगे, मैं उतना याद आऊंगा जितना मुझे भुलाओगे।
प्यार से चाहे सारे अरमान माँग लो, रूठकर चाहे मेरी मुस्कान माँग लो, तमन्ना ये है कि न देना कभी धोखा, फिर हँसकर चाहे मेरी जान माँग लो।
रिश्ता दिल से होना चाहिए, शब्दो से नही, “नाराजगी” शब्दो मे होनी चाहिए, दिल मे नही।
Love shayari in hindi, Love shayari for girlfriend /boyfriend,
आज मैंने खुद से एक वादा किया है, माफ़ी मांगूंगा तुझसे तुझे रुसवा किया है, हर मोड़ पर रहूँगा मैं तेरे साथ साथ, अनजाने में मैंने तुझको बहुत दर्द दिया है।"
प्यार आ जाता है आँखें रोने से पहले, हर खवाब टूट जाता है सोने से पहले, इश्क़ है गुनाह ये समझ गये हम, काश कोई रोक लेता ये गुनाह होने से पहले।
मेरे दिल ने जब भी दुआ माँगी है, तुझे माँगा है तेरी वफ़ा माँगी है, जिस मोहब्बत को देख के दुनिया को रश्क आये, तेरे प्यार करने की वो अदा माँगी है।
प्यार जो हकिकत मेंं प्यार होता है, जिन्दगी मेंं सिर्फ एक बार होता है। निगाहें" मिलते-मिलते "दिल" मिल जाये, ऐसा "इत्तफाक" सिर्फ एक बार होता हैं।
मेरी हर खुशी हर बात तेरी है साँसो में छुपी ये हयात तेरी है, दो पल भी नहीं रह सकते तेरे बिना धड़कनो की धड़कती हर आवाज तेरी है।
Love shayari in hindi, Love shayari for girlfriend /boyfriend,
प्यार में मिला हर दर्द उपहार होता है, प्यार वो होता है जिसमें इंतज़ार होता है। सदियों तक इंतज़ार करते हैं वो लोग, जिन्हें अपने प्यार पर ऐतबार होता है।
सिर्फ ख्वाब नहीं एहसास हो तुम, मेरी किसी दुआ का जवाब हो तुम। मालूम नहीं दूँ क्या नाम तुम्हें अपने जहां में, मेरे लिए तो सारा जहां हो तुम।
तुम हँसते हो तो मुझे हँसाने के लिए, तुम रोते हो तो मुझे रुलाने के लिए। एक बार हमसे रूठ कर तो देखिये, मर जायेंगे आपको मनाने के लिए।
मेरी आँखों में मोहब्बत की चमक आज भी है, फिर भी मेरे प्यार पर उसको शक आज भी है। नाव में बैठ कर धोये थे उसने हाथ कभी, पानी में उसकी मेहँदी की महक आज भी है।
खूबसूरत सा एक पल किस्सा बन जाता है, जाने कब कौन ज़िंदगी का हिस्सा बन जाता है। कुछ लोग ज़िंदगी में मिलते हैं ऐसे, जिनसे कभी ना टूटने वाला रिश्ता बन जाता है।
दोस्तों Status पढ़ कर अच्छा लगा हो तो अपने मित्रों आदि में शेयर करना न भूलें| और ऐसे ही आर्टिकल के लिए Blog को Follow करले, यह Blog आपके लिये ऐसे ही प्रसिद्ध Status लाता रहेगा| “धन्यवाद”!




0 Comments