Indian army status in hindi, Indian army shayari,
कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना, कभी तपती धूप में जल के देख लेना, कैसे होती हैं हिफाजत मुल्क की, कभी सरहद पर चल कर देख लेना।
मिलते नही जो हक वो लिए जाते हैं, है आजाद हम पर गुलाम किये जाते हैं, उन सिपाहियों को रात-दिन नमन करो, मौत के साए में जो जिए जाते हैं।
अपना घर छोड़ कर, सरहद को अपना ठिकाना बना लिया, जान हथेली पर रखकर, देश की हिफाजत को अपना धर्म बना लिया।
आजाद की कभी शाम नहीं होने देंगें, शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगें, बची हो जो एक बूंद भी गरम लहू की, तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगें।
मुझे तन चाहिए ना धन चाहिए, सब अमन से बड़ा वो वतन चाहिए, जब तक जिंदा रहूँ इस मातृभूमि के लिए और जब मरु तो तिरंगा कफन चाहिए।
Indian army status in hindi, Indian army shayari,
जहाँ हम और तुम हिन्दू-मुसलमान के फर्क में लड़ रहे हैं, कुछ लोग हम दोनों के खातिर सरहद की बर्फ में मर रहे हैं।
ना किसी हुस्न की चाहत है, मेरा तिरंगा ही मेरी ताकत है, मैं तो आशिक हूं इस तिरंगे का और मेरा महबूब मेरा भारत है।
हौसला बारूद रखते हैं, वतन के कदमो मे जान मौजूद रखते हैं, हस्ती तक मिटा दे दुशमन की, हम फौजी है फौलादी जिगर रखते हैं।
लगा के आग दौलत में, हमने ये शौक पाले हैं, कोई पूछे तो कह देना, हम हिंदुस्तान के फौज वाले हैं।।
ना पुलिस में रिपोर्ट होती है, ना अदालत कोट होती है, जब फोजी की बुलेट चलती है, तो बस फैसला on the Spot होती है..!!
Indian army status in hindi, Indian army shayari,
नींद उड़ गया यह सोच कर, हमने क्या किया देश के लिए, आज फिर सरहद पर बहा हैं खून मेरी नींद के लिए।
जिस ज़िंदगी को तुने “फ़िक्र” में जिया, उस ज़िंदगी को उसने “फक्र” से जिया, अंतर बस इतना था की तू जिया “वेतन” के लिए और वो जिया “वतन” के लिए।
लिख रहा हूं मैं अजांम जिसका कल आगाज आयेगा, मेरे लहू का हर एक कतरा इकंलाब लाऐगा.. मैं रहूँ या ना रहूँ पर ये वादा है तुमसे मेरा कि, मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आयेगा...!
मैं भारतवर्ष का हरदम अमिट सम्मान करता हूँ, यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ..! मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की, तिरंगा हो कफ़न मेरा बस यही अरमान रखता हूँ...!!
जिंदगी जब तुझको समझा, मौत फिर क्या चीज है... ऐ वतन तू हीं बता, तुझसे बड़ी क्या चीज है...!!
Indian army status in hindi, Indian army shayari,
आसान नहीं है फौजी बनना, रगो में जज्बात की जगह लोहा भरना पड़ता है, दुश्मन के घर में जो घुस के मारे, वो इंडियन आर्मी होता है।
फना होने की इज़ाजत ली नहीं जाती, ये वतन की मोहब्बत है जनाब दिल से नहीं जाती...!!
पाना है जो मुकाम वो मुकाम अभी बाकी है, करना है एक काम, जो शरहद के नाम अभी बाकी है।
खुद को साबित करने से पहले अगर मौत भी सामने आ गयी तो मैं मौत को भी मार दूंगा...!
जो खतरों से लड़ता है …वो खिलाडी होता है, पर जो गर्दन कटने के बाद भी दुश्मन को मारे …वो फौजी होता है।
दोस्तों Status पढ़ कर अच्छा लगा हो तो अपने मित्रों आदि में शेयर करना न भूलें| और ऐसे ही आर्टिकल के लिए Blog को Follow करले, यह Blog आपके लिये ऐसे ही प्रसिद्ध Status लाता रहेगा| “धन्यवाद”!




0 Comments